
कोरबा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश बाद आज कोतवाली पुलिस ने गाड़ी कबाड़ पकड़ा है।पकड़े गए स्क्रेब कबाड़ी राजेश साहू का बताया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली टीआई मोती पटेल का कहना है 106 बीएनएस की कार्रवाई करते हुए जब्त कबाड़ की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
बता दें कि आन रिकॉर्ड कोरबा जिले में भले ही पिछले कुछ समय से कबाड़ का वैध व्यवसाय बंद पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में कुछ कबाड़ कारोबारी थाना स्तर के लोकल सेटिंग से कबाड़ कारोबार को गति देने में लगे है। इस कड़ी में आज कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को कबाड़ से लदा हुआ पकड़ा है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ये वाहन बिना किसी वैध दस्तावेज के कबाड़ परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।