कोरबा। कोरबा में ईओडब्ल्यू के छापे में आरआई और पटवारी की गिरफतारी के बाद कोरबा हल्का के पटवारी सहमे सहमे से हैं। सूत्रधारों की माने तो पटवारी साहब कभी छुट्टी तो कभी हड़ताल के नाम पर काम से बचने मुट्ठी बांध रहे है। उनके किसानों के कामो की अनदेखी से कोरबा पटवारी के खिलाफ किसानों में आक्रोश पनपना शुरू हो गया है।
बता दें कि आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को एसीबी/ इओडब्लूयू ने गिरफ्तार किया था। राजस्व निरीक्षक और पटवारी के गिरफ्तारी के बाद कोरबा हल्का के पटवारी प्रशांत दुबे टेंशन में आ गए है। बिना नजराना के काम न करने वाले पटवारी अधिकतर छुट्टी में चल रहे हैं। सूत्रधारों की माने तो साहब की कार्यप्रणाली से जमीन दलाल तो खुश है लेकिन किसान नाराज है।
जमीन मामले में ईडी भी कर चुकी है पूछताछ
पटवारी से आरआई बने एक पूर्व पटवारी से जमीन मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है । ईडी की रडार में पटवारियों के आने के बाद अब ईओडब्ल्यू की इंट्री से राजस्व के राजा के रूप में सुकुख्यात राजा यानी पटवारी और आरआई बिरादरी में खलबली मची है।