ग्रहों के राजा सूर्य को महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है। सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, आत्मा के कारक माने जाते हैं। पिता के स्वरूप में स्थित सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं, तो वह नक्षत्र परिवर्तन भी करते है। ऐसे में सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि जल्द ही सूर्य स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। जिसका असर देश-दुनिया में काफी अधिक पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कि सूर्य के स्वाति नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य़ 24 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 6 नवंबर तक रहने वाले हैं। राहु के नक्षत्र में जाने से कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करके इस राशि के पांचवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ मिल सकता है। अध्यात्म की आपका झुकाव अधिक होगा, जिससे आप किसी धार्मिक स्थल री यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। व्यापार की बात करें, तो खूब लाभ मिलने वाला है। स्टॉक के द्वारा आप काफी पैसा कमा सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी खूब लाभ मिलने वाला है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का स्वाति नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के ग्यारहवें भाव में सूर्य गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आप उत्साह से भरे रहेंगे, जिससे आपके करियर में प्रगति देखने को मिलने वाली है। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकता है।
कुंभ राशि ( (Kumbh Zodiac))
इस राशि के नौवें यानी भाग्य के भाव में सूर्य रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको अवश्य मिल सकता है। ऐसे में उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर कोई बड़ी जिम्मेदारी, पदोन्नति या फिर बोनस दे सकते हैं। व्यापार की बात करें, तो मल्टीलेवल बिजनेस में काफी लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही आपको अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है। जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। रिश्तों में खुशियां बनी रहेगी।