
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने संगठनात्मक मजबूती के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों के प्रमोशन और तबादलों का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत विभिन्न स्तरों के अभियंताओं को उनकी योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर उच्च पदों पर पदोन्नति दी गई है, जबकि कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह कदम कंपनी की कार्यक्षमता बढ़ाने और प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।
Transfer News : जारी आदेश के अनुसार, अभियंताओं को सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता, और अन्य वरिष्ठ पदों पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में स्थानांतरित किया गया है। यह फेरबदल CSPDCL के परिचालन को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
देखें सूची-