Illegal Mining : जांजगीर-चांपा में अवैध खनन पर प्रशासन का सख्त रुख…! पांच वाहन जब्त…76 प्रकरण दर्ज
24 लाख रुपये की राशि वसूलकर दर्ज हुए मामले
जांजगीर, 09 दिसंबर। Illegal Mining : जांजगीर-चांपा जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग और उड़नदस्ता दल ने बम्हनीडीह, पुछेली, बिर्रा, कनस्दा, हथनेवरा और पीथमपुर क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त पांच वाहन जब्त किए गए पुछेली से एक ट्रैक्टर, पीथमपुर से एक हाईवा, कनस्दा से एक ट्रैक्टर और बम्हनीडीह क्षेत्र से दो हाईवा। सभी वाहनों को पुलिस रक्षित केंद्रों और संबंधित थानों में सुरक्षा के लिए रखा गया है।
जिला खनिज अधिकारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि जिले में अब तक अवैध गतिविधियों के खिलाफ कुल 76 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 66 अवैध परिवहन, 6 अवैध उत्खनन और 4 अवैध भंडारण के मामले शामिल हैं। इन मामलों में 24,65,550 रुपये की शास्ति राशि वसूल कर खनिज मद में जमा की गई है।
अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ खनन एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुनरावृत्ति होने पर न्यायालयीन परिवाद दर्ज किए जाएंगे।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध खनन रोकने के लिए खनिज अमला और जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा लगातार गश्त और जांच जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



