कोरबा, 14 दिसंबर। Adani Foundation : जिले के बारपाली तहसील अंतर्गत कोरबा पावर लिमिटेड (केपीएल), पताड़ी ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से आसपास की पाँच ग्राम पंचायतों के आठ गांवों में स्थित कुल 18 आंगनवाड़ी केंद्रों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में रसोई के बर्तन, खेलकूद सामग्री, कुर्सियां, टेबल, अलमीरा, गद्दे सहित अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण एवं केंद्रों का उद्घाटन ग्राम पंचायत पताड़ी, खोद्दले, पहांदा, धंदानी और सरगबुंदिया में संपन्न हुआ।
आठ गांवों में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण
कार्यक्रमों में अदाणी पावर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिलाएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कई केंद्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विधिवत उद्घाटन किया गया। संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर केंद्रों का निरीक्षण किया, जिससे सामुदायिक सहभागिता को मजबूती मिली।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यक सामग्री की कमी दूर करना और पुराने व अनुपयोगी उपकरणों को बदलना रहा। यह कार्य जिला एवं ब्लॉक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेनू प्रकाश, कोरबा परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता तुल्ले तथा करतला परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति जैन का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।
अदाणी फाउंडेशन ने बताया कि इस चरण में बुनियादी जरूरतों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है और आने वाले समय में आंगनवाड़ी केंद्रों की सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त सुधारात्मक कार्य भी किए जाएंगे।
नई सामग्री मिलने से महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लाभार्थियों ने व्यापक सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों सरपंच, पंच एवं विभागीय अधिकारी जिनमें श्रीमती कीर्ति जैन (करतला परियोजना अधिकारी) और श्रीमती अनुभूति पांडे (पर्यवेक्षक, उरगा सेक्टर) शामिल रहीं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामुदायिक कल्याण की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया।
उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह अपने सामुदायिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बलौदाबाजार-भाटापारा और बिलासपुर जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास और आजीविका उन्नयन से जुड़े विविध कार्यक्रम संचालित कर रहा है।