
न्यूज डेस्क।बीते दिनों 14 किलोग्राम सोने की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। रान्या राव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिलाओं का एक पूरा सिंडीकेट है जो अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी करती हैं। रान्या राव भी इसी तस्कर गैंग का हिस्सा हैं और पहले भी इस तरह की तस्करी को अंजाम दे चुकी हैं। अब इस मामले में सीबीआई भी जांच में जुट गई है। अब ये गोल्ड तस्कर गैंग सीबीआई के निशाने पर है। रान्या राव से डीआरआई ने बीते रोज पूछताछ की है। जिसमें रान्या ने कई अहम खुलासे किए हैं। रान्या राव ने बताया कि इस तरह का एक सोने की तस्करी के लिए महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय गैंग है जो दूसरे देशों में भी काम करती हैं। इतना ही नहीं इस गैंग में पब्लिक सर्वेंट्स भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
सीबीआई करेगी बारीकी से मामले की जांच
अब इस मामले की जांच में सीबीआई भी जुड़ गई है। बीते दिनों डीआरआई ने एक गुप्त सूत्रों की खबरों के बाद कार्रवाई करते हुए कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया था। रान्या के पास से 14 किलोग्राम सोना मिला था जब वे दुबई से लौट रही थीं। इसके बाद रान्या को गिरफ्तार किया गया और उनके घर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें रान्या के घर से भी करोड़ों रुपये की ज्वैलरी जब्त की गई थी। अब पूछताछ में भी रान्या ने कई अहम खुलासे किए हैं। रान्या के जवाबों के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और इस अंतर्राष्ट्री सोने की तस्करी के लिए बना महिला गैंग पकड़ने में जुट गई है।
रान्या के पिता हैं आईपीएस अधिकारी
बता दें कि रान्या कन्नड़ फिल्मों की हीरोइन रहीं हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रान्या अब बीते दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। रान्या के पिता भी आईपीएस पुलिस अधिकारी हैं। हालांकि ये रान्या के सगे नहीं बल्कि सौतेले पिता हैं। रान्या अब मुश्किलों में फंस गई हैं। पुलिस रान्या से लगातार पूछताछ कर रही है। अब जल्द ही सीबीआई भी सोना तस्करी करने वाली इस महिला गैंग का पर्दाफाश कर सकती है। साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रान्या इन दिनों पुलिस की हिरासत में हैं और पूछताछ चल रही है। अब जल्द ही इसको लेकर नया अपडेट सामने आ सकता है।