रायपुर। CGMSC scam case: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) में करोड़ों रुपए के घोटाले में तीनों अफसरों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकारी के मुताबिक, ACB-EOW ने आईएएस अफसर भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा और सीजीएमएससी की एमडी पद्मिनी भोई को पूछताछ के लिए तलब किया है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में शामिल रहे लोगों की जल्द गिरफ्तारियां होंगी।
CGMSC scam case: बता दें कि ACB-EOW ने CGMSC घोटाले में हफ्ते भर पहले मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया था। आज आरोपी की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे फिर से ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर EOW को सौंप दिया है। अब 10 फरवरी को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
CGMSC scam case: जांच एजेंसी ने दवा खरीदी घोटाले में प्रदेश के बड़े सप्लायर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद कई नए तथ्य सामने आई हैं. दवा खरीदी का यह घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। यह घोटाला 400 करोड़ से अधिक का है। मामले का खुलासा लेखा परीक्षा की टीम वित्त वर्ष 2022-24 और 2023-24 की जांच के दौरान हुआ था।