देश

Aadhaar PAN Card Link : काम की खबर…! 1 जनवरी 2026 से बिना आधार लिंक वाले पैन कार्ड होंगे निष्क्रिय…स्‍टेप बाय स्‍टेप पूरा प्रोसेस यहां देखें

केंद्र सरकार का स्पष्ट निर्देश

नई दिल्ली, 03 नवंबर। Aadhaar PAN Card Link : केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। जिन लोगों ने तय समय सीमा तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की, उनका पैन कार्ड 1 जनवरी 2026 से निष्क्रिय (Inactive) हो जाएगा और वे इसे किसी भी वित्तीय लेन-देन या सरकारी काम में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आयकर विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द आधार और पैन को लिंक करा लें ताकि बाद में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

आधार-पैन को ऑनलाइन लिंक करने की प्रक्रिया

  1. अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ खोलें।
  2. होमपेज पर बाईं ओर नीचे की तरफ “Link Aadhaar” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा, जहां आपको पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करने होंगे।
  4. लिंकिंग प्रक्रिया के लिए आपको ₹1,000 का भुगतान करना होगा।
  5. भुगतान के बाद आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और कुछ ही समय में प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

आधार-पैन लिंक का स्टेटस ऐसे चेक करें

  1. https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  2. “Link Aadhaar Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर आपको तुरंत लिंकिंग की स्थिति दिखाई दे जाएगी।
SMS से चेक करें
  1. अपने मोबाइल में टाइप करें- UIDPAN <12-अंकों का Aadhaar नंबर> <10-अंकों का PAN नंबर>
  2. इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेजें।
  3. कुछ ही देर में आपको रिप्लाई मिल जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं।
आधार को पैन से लिंक करते समय आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड होना चाहिए, क्योंकि ओटीपी सत्यापन (OTP Verification) के बिना यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। ध्यान दें, यदि आपने 31 दिसंबर 2025 तक आधार और पैन को लिंक नहीं कराया, तो आपका पैन 1 जनवरी 2026 से अमान्य (Invalid) हो जाएगा। इसके बाद आप इसका उपयोग न बैंकिंग, न आयकर रिटर्न, न किसी वित्तीय कार्य में कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button