
कटघोरा। सूरत नगर निगम में 1 से 3 सितंबर तक आयोजित ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषयक अध्ययन सह भ्रमण कार्यशाला में कटघोरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राज जसवाल ने शिरकत की। यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सूरत मॉडल की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इसमें खासतौर पर स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीक, नागरिक सहभागिता और नीतियों की पारदर्शिता जैसे पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अध्यक्ष राज जसवाल ने कहा कि सूरत नगर निगम के कामकाज से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। उनके अनुसार, “सूरत का अनुभव कटघोरा नगर पालिका के लिए उपयोगी साबित होगा। यहाँ की व्यवस्थाओं को समझकर हम कटघोरा में भी बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि कटघोरा नगर पालिका विकास की दिशा में लगातार प्रयासरत है और सूरत की तरह नवाचारों को अपनाकर नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक वातावरण देने का लक्ष्य रखा गया है।