
कोरबा। सोमवार सुबह से चांपा-पंतोरा-कोरबा मार्ग पर कनकी पुल के पास भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। कनकेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं का तांता लगने से पुल के दोनों ओर लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैफिक सामान्य होने में 3 से 4 घंटे तक का समय लग रहा है। इससे ऑफिस, स्कूल और अस्पताल जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात विभाग और प्रशासन ने चांपा की ओर जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग के रूप में हाईवे का उपयोग करें, जिससे जाम से बचा जा सके और जरूरी कामों में विलंब न हो।
देखे वीडियो