
पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी कला में सोन नदी के पुल पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें चालक बाबूलाल चौधरी और एक महिला रमिताबाई की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक है और उनका इलाज जिला अस्पताल गौरेला में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार आठ लोग मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना उस वक्त हुई जब पंडरीखार गांव की रमिताबाई पुल पर फूल विसर्जन कर रही थीं। बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे में चालक और महिला की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सोन नदी का यह पुल पहले भी कई हादसों का कारण बन चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर साइड वाल न होने से वाहन अक्सर नदी में गिर जाते हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।