Vishnudev Sai Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच कल दिल्ली जाएंगे विष्णुदेव साय, यहां देखें किसे बनाया जा सकता है मंत्री
रायपुर। Vishnudev Sai Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को दिल्ली जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल माना रायपुर से नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 4.40 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
Vishnudev Sai Cabinet Expansion: बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश प्रवास के दौरान अमित शाह की संगठन के नेताओं से चर्चा हुई थी। उसके पहले भी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने भी बैठकें ली थीं। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है उनमें बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायपुर से राजेश मूणत, सुनील सोनी, सरगुजा से रेणुका सिंह, बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, पुन्नूलाल मोहले, भावना वोरा और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव के नाम शामिल हैं।
Vishnudev Sai Cabinet Expansion: बता दें कि प्रदेश में अभी दो नेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास है। साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए गत 22 दिसंबर को 9 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जिससे मंत्रिमंडल की संख्या 12 हो गई थी, अब चूंकि मंत्रिमंडल में शामिल बृज मोहन अग्रवाल सांसद चुन लिए गए हैं, तो मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या घटकर 11 रह गई है।