Title 1

जेल में कटी पुष्पा स्टार की रात 

तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में की गई थी। कागजी कार्यवाही में देरी के चलते उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी, जबकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया था।

Title 1

प्रीमियर के दौरान भगदड़ में महिला की मौत

फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जबकि एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। अल्लू अर्जुन पर बिना पुलिस को सूचना दिए कार्यक्रम में पहुंचने और उनके निजी सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ को काबू करने में लापरवाही का आरोप है।

Title 1

पहले से दर्ज थी एफआईआर, अन्य लोगों की भी हुई गिरफ्तारी

मामले में पहले ही 4 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी, जिसमें धारा 108 और 118 का जिक्र है। इसके तहत थिएटर के मालिक, मैनेजर और सुरक्षा इंचार्ज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को मुआवजा दिया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Title 1

राजनीतिक विवाद और आगे की कार्रवाई

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर अभिनेता को जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया है। वकील ने पुलिस की लेट-लतीफी को लेकर अगली सुनवाई में हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।