रायपुर। राजधानी रायपुर में नवपदस्थ एसपी लाल उमेंद सिंह ने अपने कार्यकाल की शुरुआत सख्त कार्रवाई से की है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक आदतन बदमाश साहिल रक्सेल अपने जन्मदिन के जश्न में धारदार चाकू से केक काटते और पुलिस कांस्टेबल को केक खिलाते नजर आया। वीडियो में मौदहापारा थाने के कांस्टेबल निसार खान भी इस पार्टी में वर्दी में शामिल दिखे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कांस्टेबल निसार खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले दिनों सड़क पर साहिल रक्सेल नामक गुंडा बदमाश अपने दोस्तों के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहा था। इस बर्थ डे पार्टी का उसके दोस्तों ने बकायदा रील बनाकर इस्टाग्राम पर अपलोड भी किया। जिसमें देखा जा सकता है कि शातिर बदमाश साहिल रक्सेल धारदार चाकू से केक काटने के बाद चाकू से ही अपने दोस्तों को केक खिला रहा है। इसी वीडियों में मादहापारा थाना में पदस्थ आरक्षक निसार खान वर्दी में उक्त बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पहुंचता है। पुलिस आरक्षक को भी गुडा बदमाश साहिल रक्सेल चाकू से केक खिलाते हुए वीडियों में नजर आ रहा है। इसके बाद हाथ में चाकू लेकर लहराते हुए पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करने लगता हैं।