निर्देशक संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने घोषणा की है कि अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्काई फोर्स' की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर टीम के समर्पण की सराहना की।
'स्काई फोर्स' की शूटिंग पूरी
निर्देशकों ने बताया कि फिल्म का निर्माण आसान नहीं था। संदीप केवलानी ने कहा कि क्रू के समर्पण और मेहनत के चलते यह संभव हुआ। अभिषेक कपूर ने भी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म बनाना वाकई एक कठिन सफर था।
फिल्म बनाना था चुनौतीपूर्ण
'स्काई फोर्स' भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर आधारित है। यह फिल्म देश के गौरवशाली इतिहास की एक रोमांचक और प्रेरणादायक झलक पेश करेगी।
सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निमरत कौर, नवोदित वीर और शरद केलकर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कलाकारों की दमदार टीम
निर्देशक संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर की यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसे दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।