Uncategorized

छत्तीसगढ़ में किरण कौशल सहित 27 IAS और कटघोरा DFO सहित 24 IFS अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में है शिकायत, देखें किनके खिलाफ चल रही है जांच…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिल्हा विधानसभा के विधायक धरम लाल कौशिक ने प्रश्नकाल में आईएएस और आईएफएस अफसरों के पदों की जानकारी के अलावा अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में चल रही जांच के संबंध में सवाल पूछा। जिसके जवाब में बताया गया कि बीते 6 वर्षों में 27 आईएएस और 24 आईएफएस अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें की गईं, जिनकी जांच एवं कार्यवाही के संबंध में क्रमवार जानकारी दी गई है।

 

विधायक धरम लाल कौशिक ने सवाल पूछा कि प्रदेश में कुल कितने आईएएस व आईएफएस अधिकारी के पद स्वीकृत, भरे व रिक्त हैं? इनमें से किन-किन अधिकारियों के विरूद्ध वर्ष 2019 से ईओडब्ल्यू, एसीबी, ईडी, सीबीआई एवं अन्य केन्द्रीय जांच एजेंसी के द्वारा कब से एवं किस विषय से संबंधित जांच की गई / की जा रही है? किन-किन केन्द्रीय एजेंसी द्वारा, किस- किस अधिकारी के विरूद्ध चालान, सम्मन व प्रकरण दर्ज होने की जानकारी छ.ग. शासन को दी गई है तथा इनके विरूद्ध शासन द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गई है?

 

इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बताया कि प्रदेश में आईएएस के कुल 202 पद स्वीकृत, 161 भरे एवं 41 पद रिक्त है तथा आईएफएस के कुल 153 पद स्वीकृत, 108 भरे एवं 45 रिक्त है। ईओडब्ल्यू/एसीबी, द्वारा वर्ष 2019 से अब तक कुल 27 आईएएस अधिकारियों के विरूद्ध 11 अपराध, 01 प्रारंभिक जांच व 31 शिकायत पंजीबद्ध कर जांच की गई/की जा रही है तथा 24 आईएफएस अधिकारियों के विरूद्ध विभिन्न विषयों में कुल 31 शिकायत पंजीबद्ध कर जांच की गई/की जा रही है। वहीं यह भी बताया गया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच की जानकारी राज्य शासन के पास उपलब्ध नहीं है। विभाग में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2019 से दिनांक 09.12.2024 तक केन्द्रीय एजेंसी द्वारा आईएएस/आईएफस अधिकारीयों के विरूद्ध चालान, सम्मन, एवं प्रकरण दर्ज होने एवं विभाग द्वारा उनके विरूद्ध कि गई कार्यवाही की जानकारी इस प्रकार दी गई है :

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button