करण जौहर ने अपने सिंगल रहने की मजेदार वजह साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "रिलेशनशिप का मतलब है पार्क में घूमना...जुरासिक पार्क में।"
करण जौहर ने बताया कि उनके सिंगल पैरेंट बनने के फैसले में उनकी मां का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि मां के समर्थन की वजह से वे बिना साथी के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हो पाए।
करण जौहर के दो जुड़वां बच्चे यश और रूही हैं, जिनका जन्म 7 फरवरी 2017 को सरोगेसी के जरिए हुआ था। करण अक्सर अपने बच्चों के साथ बिताए खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
करण जौहर अपने बच्चों के क्यूट और फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे यश का एक मजेदार वीडियो साझा किया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'चांद मेरा दिल' की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
करण की यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फैंस को इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि करण जौहर की फिल्मों से हमेशा बड़े मनोरंजन की उम्मीद रहती है।