आगरा। किशोरी के साथ रेस्टोरेंट गए युवक को पकड़कर जेल भेजने की धमकी देकर वसूली के आरोपित शाहगंज थाने के दारोगा समेत दो नामजद व एक अज्ञात पुलिसकर्मी और बिचौलिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवक नगला मोहन के तुफैल के पिता जान मोहम्मद ने शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह, आरक्षियों किशोर और आकाश के विरुद्ध चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रारंभिक जांच में वसूली के आरोप की पुष्टि होने पर दारोगा जितेंद्र, मुख्य आरक्षी जावेद, आरक्षियों किशोर और आकाश को डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सोमवार रात को निलंबित कर दिया था।
नगला मोहन का तुफैल सोमवार दोपहर दो बजे सराय ख्वाजा क्षेत्र में जैक एंड जिल रेस्टोरेंट में किशोरी के साथ खाना खाने गया था। आरोप है कि एक महिला की सूचना पर चौकी पर तैनात आरक्षी रेस्टोरेंट पहुंचा। उसने लड़की के स्वजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। तुफैल को पकड़कर चौकी पर ले आए।
पुलिसवालों ने मांगे थे 20 हजार रुपये, 11 हजार लेने के बाद छोड़ा
तुफैल को नाबालिग के साथ रेस्टोरेंट पर खाना खाने के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपये मांगे थे। बाद में 11 हजार रुपये वसूलने के बाद छोड़ा था। चौकी पर वसूली का मामला डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय पर सोमवार शाम को पहुंचा। उन्हें वाट्सएप पर एक मैसेज से पूरी घटना की जानकारी दी गई। मामला डीसीपी के संज्ञान में आने पर पुलिसकर्मियों ने वसूली गई रकम शाम को ही पीड़ित को बिचौलिया काले के माध्यम से लौटा दी थी।
प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नारायण को जांच के लिए माैके पर भेजा। प्रारंभिक जांच में घटना की पुष्टि हुई। जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर डीसीपी सूरज कुमार राय ने दारोगा जितेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी जावेद, आरक्षी आकाश और किशोर को निलंबित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है।