नई दिल्ली। kisaan aandolan traiktar maarch: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर अपनी 13 मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी है। 2 दिन पहले किसानों ने आज की तारीख में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था। किसानों ने ऐलान करते हुए कहा था कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे।
kisaan aandolan traiktar maarch: यह मार्च सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निकाला जा रहा है। दूसरी ओर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 20वां दिन भी जारी है। उनका वजन काफी कम हो गया है, उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसानों की मांग पर कोई आदेश नहीं आया है।
kisaan aandolan traiktar maarch: डल्लेवाल ने राष्ट्रपति के नाम लिखा लेटर
किसान नेता डल्लेवाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक लेटर लिखा है, जिसकी कॉपी DC और SDM को सौंपने वाले हैं। यह अनशन 26 नवंबर को ही शुरू हुआ था। इससे पहले वह 96 घंटों तक पंजाब पुलिस की हिरासत में रहे थे, वहां से रिहा होने के बाद वह खनौरी बॉर्डर पर ही आमरण अनशन पर बैठ गए।
kisaan aandolan traiktar maarch: बता दें बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि किसानों पर पुलिस बल का इस्तेमाल नहीं किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि पंजाब और केंद्र सरकार को डल्लेवाल की स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए।