अभिनेता मुकेश खन्ना, जो 'शक्तिमान' और 'महाभारत' जैसे प्रतिष्ठित शो का हिस्सा रहे हैं, इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो पर तंज कसा और इसे 'अश्लील' करार दिया।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने एक घटना साझा की। उन्होंने बताया कि एक पुरस्कार समारोह में कपिल शर्मा उनके बगल में बैठे थे लेकिन कपिल ने उन्हें नमस्ते तक नहीं कहा। उन्होंने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में भले ही हमने साथ काम न किया हो, लेकिन शिष्टाचार के तौर पर हम 'कैसे हैं सर?' जरूर पूछते हैं।"
मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने कभी उनके साथ काम नहीं किया, लेकिन बिग बी जब भी मिलते हैं तो उनका हालचाल जरूर पूछते हैं। इसके विपरीत, कपिल का व्यवहार शिष्टाचार विहीन लगा।
मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को अश्लील बताया और कहा कि इस शो में अश्लील चुटकुले सुनाए जाते हैं। उन्होंने शो में अरुण गोविल से पूछे गए सवाल का उदाहरण देते हुए कहा, "जब कपिल ने अरुण गोविल से पूछा कि 'राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनता है?', तो यह बेहद घटिया था।" मुकेश ने कहा कि इस तरह का सवाल 'रामायण' के राम जैसे प्रतिष्ठित कलाकार से पूछना बेहद अनुचित है।
मुकेश खन्ना ने कहा कि कपिल शर्मा ने उनसे कभी शो में आने के लिए संपर्क नहीं किया। उन्होंने अनुमान लगाया कि यह शायद कपिल के 'अहंकार' के कारण हो सकता है।
मुकेश खन्ना के बयान पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे अनावश्यक विवाद बता रहे हैं। आपका इस मुद्दे पर क्या कहना है? क्या कपिल शर्मा का शो वाकई अश्लीलता पर आधारित है? कमेंट में जरूर बताएं!