न्यूज डेस्क। 12 दिसंबर 2024 को भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपना 43वां बर्थडे मनाया। इस खास दिन पर उन्हें क्रिकेट जगत से लेकर उनके दोस्त और फैंस लगातार बधाईयां देने का काम किया। इस मौके पर पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी युवराज को शुभकामनाएं दी। सानिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर युवराज के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए दिल की बात कही है।
युवी को मोटू’ बुलाती हैं सानिया
इस तस्वीर के साथ सानिया ने मजेदार कैप्शन लिखा कि हैप्पी बर्थडे मोटू, 19 सालों की दोस्ती और अभी भी मेरे चेहरे पर वही कन्फ्यूज्ड एक्सप्रेशन है। तुम ऐसे ही हंसते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो। सानिया मिर्जा का यह इंस्टाग्राम स्टोरी फैंस के बीच चर्चा में है। बता दें कि सानिया मिर्जा युवराज सिंह को प्यार सो मोटू बुलाती हैं। जबकि युवी सानिया को मिर्ची कहकर पुकारते हैं। सानिया और युवराज की दोस्ती काफी पुरानी है।
युवी के नाम है कई बड़े रिकॉर्ड
युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। युवराज के नाम कई रिकॉर्ड हैं। युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। यह वर्ल्ड कप में हुआ था और आज भी यह रिकॉर्ड कायम है। युवी ने साल 2007 में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।