मुंबई। Maharashtra: महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के नेताओं ने आज रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर विपक्षी गठबंधन में शामिल किसी एक दल को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की है।
Maharashtra: मुलाकात के दौरान नेताओं ने CM फडणवीस से कहा कि, विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को निर्विरोध चुने जाने देगा लेकिन वह चाहता है कि सत्ता पक्ष प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसे विधानसभा उपाध्यक्ष का पद दें।
Maharashtra: शिवसेना (उबाठा) नेता भास्कर जाधव ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और बाद में एमवीए नेताओं ने विधानसभा में गठबंधन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक भी की।
Maharashtra: बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के 105 विधायकों ने शपथ ली है। दरअसल इन सभी ने EVM के मुद्दे पर बीते 7 दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था।