Featuredदेशराजनीतिसामाजिक

Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र में सीएम को लेकर हलचल तेज, शिंदे के आवास पर पहुंचे फडणवीस, बीजेपी विधायक दल की बैठक कल

मुंबई। Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद महायुति में सीएम चेहरा को लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच मंगलवार को एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सीएम आवास वर्षा पहुंचे हैं।

 

Maharashtra CM Face: बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी से ही होगा, लेकिन एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्रालय मांगा है। लेकिन बीजेपी ने गृह विभाग देने से एकनाथ शिंदे को मना कर दिया है। तब से एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे है। नाराजगी की खबरों के बीच एकनाथ शिंदे की देवेंद्र फडणवीस से पहली मुलाकात है।

 

Maharashtra CM Face: बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की तबीयत के बारे में भी पूछा। शिंदे आज ही अस्पताल गए थे और चेकअप करवाया था।

 

Maharashtra CM Face: कल होगी BJP विधायक दल की बैठक

 

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी। बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनया है। दरअसल, इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन की कार्यवाही होगी।

 

Maharashtra CM Face: दरअसल, महाराष्ट्र में अब तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का ही होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीजेपी अपना नेता चुनेगी और इस नेता के नेतृत्व में ही महायुति सरकार बनाएगी। इससे पहले अजित पवार और एकनाथ शिंदे सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। दोनों ही नेता कह चुके हैं कि सीएम बीजेपी का ही होगा।

 

Maharashtra CM Face: 5 दिसंबर को होगा CM का शपथ ग्रहण समारोह

 

महाराष्ट्र में अभी तक सीएम कौन होगा इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। यह कार्यक्रम आजाद मैदान में आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं। सीएम बीजेपी से होगा और एकनाथ और अजित पवार की पार्टी से डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button