रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के मामले लगातार उजागर होते जा रहे हैं। सूरजपुर में जहां एक हेडमास्टर ने स्कूल प्राचार्य को गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले के थमने से पहले ही रायपुर जिले के अभनपुर का मामला सामने आया है। जहां एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ से मारपीट की है। हेड मास्टर राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर ब्लॉक के परसदा मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर राजन बघेल अपने किसी काम के लिए बीईओ कार्यालय गए थे। तभी वे बीईओ धनेश्वरी साहू के केबिन में गए। जहां दोनों के बीच वार्तालाप हुआ। इसी बीच हेडमास्टर ने फाइल बीईओ को देने का प्रयास किया। तभी बीईओ ने फाइल को हेडमास्टर की तरफ झटककर पटक दिया। इस पर हेडमास्टर ने बीईओ से मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बीईओ से की गाली-गलौज, दबाया गला
बीईओ के केबिन में महिला बीईओ के साथ जैसे ही हेड मास्टर राजन बघेल ने मारपीट शुरू की, वैसे ही अन्य स्टाफ ने आकर बीच बचाव किया। इस दौरान हेड मास्टर राजन बघेल ने गाली गलौज की और महिला बीईओ को गला दबाने का भी प्रयास किया। इस बीच अन्य स्टाफ हेड मास्टर को खींचता रहा और वह बीईओ पर थप्पड़ बरसाता रहा।
सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर हुआ विवाद
जानकारी मिली है कि रसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर राजन बघेल अपने सर्विस बुक में मार्किंग कराने के लिए अभनपुर बीईओ धनेश्वरी साहू के ऑफिस पहुंचे थे। जहां बीईओ के केबिन में सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान पाठक ने महिला बीईओ को पीट दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
एफआईआर के बाद आरोपी को किया अरेस्ट
इस मामले की शिकायत महिला बीईओ ने अभनपुर थाने में की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने परसदा मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।