नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मामा की गलती ने शादी वाले दिन ही दुल्हन को आईसीयू में पहुंच दिया। असल में मामा गया तो अपनी भांजी की बहू को स्टेज पर नेक देने था, लेकिन खुशी में उसने अपना तमंचा बाहर निकाल दिया। अब गलती से ट्रिगर दबा और गोली सीधे स्टेज पर खड़ी दुल्हन को लग गई। इस समय दुल्हन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, वो ICU में एडमिट है।
मामा की ‘मामागिरी’ ने शादी की खराब
मामला मथुरा के टैंटीगांव जिले का है जहां पर पीतांबर शर्मा की बेटी दिव्या उर्फ गुड़िया की शादी होनी थी। लवानिया फॉर्म हाउस में काफी उत्साह के साथ बारात का आगमन भी हुआ। बाद में जब शादी के दूसरे कार्यक्रम शुरू हुए, दुल्हन का मामा भी अति उत्साह में स्टेज पर पहुंचा था। उसने तो दुल्हन के पैर तक छुए, उसे नेक दिया और फिर नाचने लगा। अब नाचते हुए उसने अपना तमंचा भी निकाल लिया।
शादियों में आम बात है हर्ष फायरिंग
अब समझने वाली बात यह है कि शादियों में हर्ष फायरिंग एक काफी आम बात है, लोग अति उत्साह में ऐसा करते रहते हैं। कई मौकों पर पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं, इस पर रोक लगाने की कोशिश भी हुई है। लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आते हैं और खुशी के मौके पर गोलियां चला शादी का माहौल खराब करते हैं। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है और पूरे परिवार में कोहराम मच चुका है।
जो दुल्हन अपनी नई जिंदगी शुरू करने वाली थी, वो अब अस्पताल पहुंच चुकी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। अभी तक पीड़ित परिवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, उस मामा का कोई भी अता-पता नहीं चल रहा है।