रायपुर। CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी रायपुर आएंगे। कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस महकमे की तैयारी शुरू हो गई है।
CG News: जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें वे प्रेसिडेंट पुलिस कलर प्रदान करेंगे।
CG News: क्या होता है ‘प्रेसिडेंट पुलिस कलर’ सम्मान
प्रेसिडेंट पुलिस कलर सम्मान देश भर की चुनिंदा पुलिस इकाइयों को दिया जाता है, जो राष्ट्र के प्रति 25 वर्षों की अनुकरणीय सेवा और अटूट समर्पण को मान्यता देता है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने साहस और दृढ़ता के माध्यम से यह सम्मान अर्जित किया है, विशेष रूप से नक्सल मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करते हुए, जहाँ उन्होंने लगातार कानून और व्यवस्था को बनाए रखा है।
CG News: बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद से निपटने में कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य पुलिस बल की इसी उपलब्धि के लिए ‘प्रेसिडेंट पुलिस कलर’ से सम्मानित किया गया है।