रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2023 परीक्षा के इंटरव्यू के बाद गुरुवार रात को अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2023 के तहत कुल 242 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है। पीएससी ने फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी, और मुख्य परीक्षा (मेंस) 25 से 27 जून तक संपन्न हुई थी। इसके बाद 703 उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ, जो 18 नवंबर से 28 नवंबर तक चला। इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म होते ही कुछ ही घंटों में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। 242 पदों पर नियुक्तियां इस मेरिट सूची के आधार पर की जाएंगी।
पीएससी के अनुसार, फरवरी 2023 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 3597 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिला। मुख्य परीक्षा के बाद, 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया था। इंटरव्यू प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद, गुरुवार रात को फाइनल मेरिट सूची जारी की गई।
सीएम की युवाओं को बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अब इन युवाओं पर छत्तीसगढ़ के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि चयनित युवा शासकीय सेवा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं से अपील की कि वे पूरी तत्परता और समर्पण के साथ छत्तीसगढ़ के विकास में अपना योगदान दें।