प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। पुलिस अधीक्षक के अधीनस्थ काम करने वाले खुफिया विभाग डीएसबी,Distric Special Branch” में पदस्थ पुलिसकर्मियों को आज एसपी ने फटकार लगाई । खबरीलाल की माने तो फ़्लोरा मैक्स से जुड़े महिलाओ के सीएम निवास पहुंचने की खबर खुफिया विभाग को न होने से साहब नाराज हुए है।
बता दें कि फ़्लोरा मैक्स कंपनी में ठगी का शिकार हुए महिलाये आज सीएम आवास घेरने और डूबत रकम की मांग के लिए रायपुर पहुंचे है। रायपुर जाने वाली महिलाओ की जानकारी खुफिया विभाग कैसे नही मिली इसे लेकर साहब ने डीएसबी ( Distric Special Branch” ) में कार्यरत पुलिस वालो पर नाराजगी जताई और फटकार लगाई।
खुफिया विभाग फेल या फिर ..
जिले में होने वाली सारे गतिवधियों पर नजर रखने वाली डीएसबी के कर्मचारीयो जानकारी फेल कैसे हुई। कहा तो यह भी जा रहा है कि जानकारी के बाद भी पुलिस अफसरों ने फ्लोरा मैक्स से जुड़ी महिलाओं को हल्के में लेना महकमे को भारी पड़ गया।
सीएम कार्यालय पहुंचकर मांगा फ्लोरो मैक्स की रकम..
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा से सैकड़ों महिलाएं सीएम आवास का घेराव करने रायपुर पहुंची । कोरबा जिले की महिलाओं के साथ रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद फ्लोरा मैक्स बिजनेस कंपनी को कोरबा प्रशासन ने सील कर दिया है। कंपनी पर आरोप है कि, उसने महिलाओं से 30 हजार रुपए जमा कराया था। कोरबा जिले की 40 हजार से अधिक महिला समूह से जुड़ी हुई थी।