कोरबा। देश के हर घर को नल और जल से परिपूर्ण करने की केंद्र सरकार की योजना का सुखद परिणाम दिखने लगा है। इसी कड़ी में ऊर्जाधानी का एक गांव इस योजना से शत-प्रतिशत लैस कर लिया गया है। जब यह लक्ष्य पूरा हुआ, तो पूरे गांव में जश्न मनाया गया। इस तरह बाजे-गाजे के साथ खुशियां बनाते हुए योजना के तहत किए गए कार्यों की इतिश्री कर लोक हित में हस्तांतरित किया गया। गांव के हर घर में नल-जल की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में हर्ष चरम पर है।
बता दें कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से जल जीवन मिशन मोजना के तहत ग्रामीण जनों को हर घर तक शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कोरखा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा, जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 703 पानी में 207,078 घरेलू न कनेक्शन किये गये लक्ष्य रखा गया है। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी की दूरी पर वनांचल में खान सीधापाठ विकासखण्ड करतला स्थित है। इस धाम में सोलर पंप आधरित गिनी नल जल योजना जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की गई है. जिसमे 01 नग सोलर पंप की स्थापना कर और पाईप लाईन विस्तार का कार्य किया गया है, एवं 85 घरों में घरेलु नल कनेक्शन प्रदान किये गये है एवं ग्राम के शासकीय स्कूल में भी नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। जिसके माध्यम से घर-घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है इससे ग्राम की लगभग 270 की जनसंख्या को योजना का लाभ मिलने लगा है।
ग्रामवासियों से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया है कि पानी भरने जाने में लगने वाले समय से अब राहत मिली है एवं उनके दैनिक दिनचर्या में समय की बचत हो रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के आने के पश्चात पूरे गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही है जिससे जल जनित बीमारियां पिछले सालो की तुलना में कम हो गई है। शुद्ध पेयजल के उपलब्ध हो जाने से ग्रामीणवासी काफी प्रसन्न है। इस घर पहुंच पेयजल की सुविधा के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर अजीत वसंत का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है।
योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात दिनांक 10.11.2024 को ग्राम पंचायत में विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की सरपंच श्रीमति लता कंवर, सचिव श्रीमति रूपेन्द्र सिंह कंवर, पंचगण एवं ग्रामीणजन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से श्री सत्यनारायण कंवर उपअभियंता, रोबिन एककार, गोविंद निषाद, जितेन्द्र सिंह राजपूत जिला समन्वयक, समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी की उपस्थिति में हर घर जल’ उत्सव मनाया गया साथ ही योजना का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया गया।