Korba Breaking : बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में CKS के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी गिरफ्तार…जानें पूरा मामला!
कोरबा। बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी को सुबह रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि इस मामले में सतनामी समाज के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग जेल में बंद है वहीं कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव इसी मामले में अब तक जेल में बंद है। बलौदा बाजार अग्निकांड सबसे बड़े प्रशासनिक कांड के रूप में छत्तीसगढ़ में गिना जाता है जिसमें कलेक्ट्रेट के साथ ही कई शासकीय कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था, लगभग सैकड़ो चौपहिया वाहनों के साथ दुपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए थे।
इसके बाद आरोप प्रत्यारोप के दौर भी चले सतनामी समाज के धर्म स्तंभ जैतखाम को खंडित करने का यह मामला प्रदेश के साथ ही पूरे देश में चर्चा का विषय रहा जिसे लेकर कई तरह की आशंकाएं सरकार जताती रही और अंत तक कई संगठनों के नेताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमें प्रदेश की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का भी जिक्र था,।