बिलासपुर। CG News: गिरदावरी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिले के 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर विभिन्न तहसीलों के एसडीएम द्वारा भौतिक सत्यापन में विसंगतियां पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की गई है। पटवारियों को दो दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
CG News: संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू ने बताया कि जिले के कोटा और बिल्हा में 9-9, तखतपुर में 42 और बिलासपुर में 11 पटवारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन पटवारियों पर विभिन्न ग्रामों में गिरदावरी कार्य में फसल प्रविष्टियों में त्रुटियां करने का आरोप है।
CG News: विशेषकर तखतपुर तहसील के ग्रामों जैसे मोढ़े, गिरवीना माँछ, अचानकपुर, गमजू, पेण्डी, उमरिया, सल्टैया बाजार, राजपुर, टिडुलाडीट और अन्य स्थानों पर गिरदावरी कार्य में फसल प्रविष्टियों में गड़बड़ियां पाई गईं। इन गांवों में सत्यापन के दौरान फसल प्रविष्टियों में की गई त्रुटियों के कारण संबंधित पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
CG News: पटवारियों को दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर या जवाब न देने पर संबंधित पटवारियों के खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।