दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज एक बड़ा एनकाउंटर हुआ जिसमें निगरानी गुंडा और कुख्यात बदमाश अमित जोश को पुलिस ने ढेर कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के पीछे की है, जहां पुलिस ने अमित को घेरने का प्रयास किया। घिरता देख अमित ने सिपाहियों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और अमित को ढेर कर दिया।
क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी था और वह पिछले कई महीनों से फरार था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमित भिलाई में वापस आया है, जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ उसकी घेराबंदी की।
जब पुलिस ने अमित को घेरने की कोशिश की, तो उसने जवाब में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो सिपाही घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। यह एनकाउंटर भिलाई में पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि अमित का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा और गंभीर था। पुलिस ने इस एनकाउंटर को अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश बताया है।