कोरबा। दीपका में स्थित हिन्द एनर्जी के दफ्तर में ईपीएफ की कार्रवाई 7 घंटे चली। टीम ने कार्यालय से डायरी और दस्तावेज को जब्त कर अपने साथ ले गए है। दस्तावेजो की जब्ती के बाद कोल ट्रांसपोर्ट के जरिये मनी लांड्रिंग करने वाले कंपनी के पार्टनरों के तोते उड़ गए है।
बता दें कि एसईसीएल कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली हिंद एनर्जी के दीपका स्थित दफ्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के टीम (ईपीएफ ) ने कर्मचारी भविष्य निधि की जांच के लिए गुरुवार को पहुंची । टीम ने 7 घंटे तक कंपनी के दफ्तर में दस्तावेज खंगालने के बाद आज दस्तावेज जब्त कर वापस चले गई। खबरीलाल की माने तो दफ्तर से जब्त दस्तावेज में मनी लांड्रिंग के सबूत मिले है।
ये है हिन्द एनर्जी के कर्ता धर्ता
खबरीलाल की माने तो हिन्द एनर्जी कंपनी के कर्ता धर्ता राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित कंपनी के मालिकों ने हजारों कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर करोड़ो रूपये की हेराफेरी की है।