Featuredक्राइमदेशसामाजिक

Tore her clothes, buried them in the ground कपड़े फाड़े, जमीन में गाड़ दिया फिर मौत को छूकर कैसे टक से वापस आई महिला

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

न्यूज डेस्क। हुनर कोई भी हो, सीख लिया जाए तो बेहतर ही है. क्योंकि कहीं ना कहीं, कभी ना कभी काम आ ही जाएगा. अपनी ना सही किसी और की रक्षा के काम आ सकता है. ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है और ये घटना कुछ ऐसा ही सबक सिखा रही है. कर्नाटक की एक 34 वर्षीय योगा टीचर को कुछ दरिंदो ने अगवा कर लिया और आखिर में उसको गला घोटकर मारने की कोशिश की. यहां पर महिला टीचर ने अपनी महारत का इस्तेमाल किया और खुद को मरा हुआ जाहिर किया. महिला ऐसा इसलिए कर पाई क्योंकि वो सांस रोकने की तकनीकों पर महारत रखती थी.

जंगल में ले गए अपहरणकर्ता

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है. महिला (तमन्ना, बदला हुआ नाम) को देवनहल्ली के पास से कुछ लोगों अगवा कर लिया था. जिसके बाद वो महिला को लगभग 30 किमी दूर जंगल में ले गए. वहां उसके कपड़े उतारकर, उसके साथ छेड़छाड़ की और उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की. इसके अलावा महिला के शरीर पर जो ज्वेलरी थी उसे भी लेकर भाग गए. हालांकि जब अपहरणकर्ताओं ने तमन्ना का गला घोंटकर मारने की कोशिश की तो अगवा करने वालों ने मान लिया कि उनका काम हो गया है यानी महिला मर गई. हालांकि महिला सिर्फ मरने का नाटक कर रही थी.

 

सांस रोककर बाहर निकली महिला

खैर अपरहरणकर्ताओं ने महिला को मुर्दा समझकर एक गड्ढा खोदा और महिला को उसमें डाल दिया. शायद वो लोग जल्दबाजी में महिला के ऊपर मिट्टी की एक पतली परत ही बिछा पाए थे और उसके बाद वहां से भाग गए. इस दौरान महिला अपनी महारत यानी सांस रोकने की तकनीकों का इस्तेमाल करती रही और उन लोगों के जाने के बाद किसी तरह गड्ढे से बाहर निकली. तमन्ना ने आस-पास के लोगों से कपड़े उधार लिए और एक दिन बाद खुद को चिक्काबल्लापुर के सिडलघट्टा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

दूसरी महिला के कहने पर किया अगवा

पुलिस ने इस मामले में 4 पुरुष, एक महिला और एक किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला बिंदू (27) के कहने पर महिला का अपहरण किया गया था. बताया जा रहा है कि बंदू को अपने पति संतोष कुमार और तमन्ना की नजदीकियों पर शक था. जिसके बाद बिंदू ने अपने दोस्त सतीश रेड्डी को तमन्ना पर नजर रखने के लिए कहा. सतीश रेड्डी बेंगलुरु में एक निजी जासूसी एजेंसी चलाता है. सतीश ने कथित तौर पर योगा सीखने के बहाने तमन्ना से दोस्ती कर ली.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button