खेल

जिसने भारतीय क्रिकेट में मौका न मिलने के कारण छोड़ा भारत, अब कर रहा वापसी की तैयारी

Who left India due to not getting a chance in Indian cricket, is now preparing to return

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट में मौका न मिलने से निराश होकर अमेरिका का रुख करने वाले तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सौरभ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, खासकर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में। अब ये भारतीय मूल के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं और भारत लौटने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।

सौरभ का जन्म भारत में ही हुआ था। वह मुंबई की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे और सूर्यकुमार यादव के साथ भी खेले। लेकिन मौका न मिलने के कारण वह अमेरिका चले गए और वहां नौकरी के साथ-साथ क्रिकेट खेलने लगे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी वह छा गए थे।

अब सौरभ वापस भारत आना चाहते हैं। उन्होंने नवंबर में होने वाली आईपीएल-2025 की नीलामी में अपना नाम लिखवाया है। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है। अगर वह किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाते हैं तो आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी होंगे। भारत में जन्में सौरभ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और वहां बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत के लिए खेलने का सपना छोड़ना और आईपीएल न खेल पाना उनके लिए काफी मुश्किल फैसला था।
इंडिया टुडे ने सौरभ के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, “मैंने हर किसी के सपोर्ट से कड़ी मेहनत की, मुंबई टीम में जगह बनाई। मैं दो सीजन खेला, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं टीम से अंदर-बाहर हो रहा हूं और अगरे स्टेज तक नहीं जा पा रहा हूं, जैसे सीनियर इंडियन टीम, आईपीएल टीम। तब मैंने सोचा कि अगर मैं आगे नहीं जा पा रहा हूं तो फिर मुझे अपना पैशन फॉलो करना चाहिए और इसलिए मैं अमेरिका आ गया था।”

पाकिस्तान को दिया दर्द

टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा सभी को हैरान कर दिया था। इस मैच के हीरो सोरभ रहे थे। ये मैच सुपर ओवर में गया था जहां अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने 18 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन सौरभ की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और मैच हार गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button