कोरबा। पटवारी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर से सांठगांठ कर जमीन फर्जीवाड़े के गंभीर प्रकरण में सख्त कदम उठाते हुए दलालो पर शिकंजा कस दिया है। एसडीएम ने जांच के बाद जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी है।जमीनों की हेराफेरी में शामिल भू-माफियाओं पर अब एफआईआर की तलवार लटकी है। प्रशासन की कड़ी कार्यवाही से जमीन दलालो में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरबा जिला भूमि घोटाले के नाम पर अलग रिकार्ड बना चूका है आज भी राजस्व अमले की मिली भगत से भूमि घोटाला बदस्तूर जारी है ऐसा ही दो मामले में SDM कोर्ट ने माना की सरकारी जमीन और आदिवासी की जमीन को राजस्व रिकार्ड मे कुटरचना कर सामान्य व्यक्ति को बेचने का अपराध कारित हुआ है माननीय न्यायालय ने उन सभी रजिस्ट्री को शून्य करते हुए राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने का आदेश दिया है।
मामले में जो जानकारी मिली है SDM कोरबा ने शिकायत के आधार पर एक जाँच टीम गठित का मामले की जाँच कराई गयी जिसमे तहसीलदार कोरबा, नायब तहसीलदार कोरबा, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी, की टीम गठित किया गया। संयुक्त जॉच टीम से जॉच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है।
इन जमीनों पर किया गया हेराफेरी
(1) खसरा नम्बर 302 का बंटाकन ख.नं. 302/21/घ/1 रकबा 0.008 हे. एवं खसरा नम्बर 302/21/घ/2 रकबा 0.040 हे. मेन्युवल खसरा पंचसाला वर्ष 2004-05 से वर्ष 2008-09 में दर्ज है। जिसका खसरा पंचसाला वर्ष 2009-10 से वर्ष 2012-13 में पांच बंटाकन होकर खसरा नम्बर 302/21/घ/1 रकबा 0.008 हे. ख0नं0-302/21/घ/2 रकबा 0.040 हे. खसरा नम्बर 302/21/घ/3 रकबा 0.028 हे. ख0नं0-302/21/घ/4 रकबा 0.073 हे. ख0नं0-302/21/ड रकबा 0.032 हे० कुल रकबा 0.181 हे0 है। कुटरचना कर राजस्व रिकार्ड में रकबा बढ़ाया गया जो की वर्ष 2004-05 से वर्ष 2008-09 में दर्ज रकबा से 0.133 हे. अधिक दर्ज हो गया है। वर्तमान कम्प्यूटर ऑनलाईन अभिलेख में खसरा नम्बर 302/21/घ/1 रकबा 0.004 हे०, ख0नं0- 302/21/घ/2 रकबा 0.040 हे०, ख0नं0-302/घ/3 रकबा 0.028 हे०, ख0नं0- 302/21/ड रकबा 0.032 हे0 कुल रकबा 0.108 हे० दर्ज है। तक खसरा नम्बर (302/21/घ/4 कम्प्युटर ऑनलाईन अभिलेख में दर्ज नहीं है।) ख0नं0- 302/21/घ से 302/21/घ/3, 302/21/घ/3, 302/21/घ/4, 302/21/घ/3, 302/21/ड. बिना किसी आदेश के दर्ज हुआ है, जो कि कुटरचना पूर्ण निर्मित किया जाना प्रतीत हो रहा है एवं विधि-विरूद्ध है। (2) खसरा नम्बर 348 का बटांकन 348/4 रकबा 0.093 हे० भूमि भू-स्वामी छ०ग० विद्युत मण्डल के नाम पर होना पाया गया.