रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद कुल 975 रिक्तियों की एवज में 959 उम्मीदवारों सफल घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 975 रिक्तियों के लिए साल 2018 में आवेदन मांगे गए थे।
2021 में परीक्षा आयोजित की गई और पिछले साल (2024) अगस्त-सितंबर में कुल 1436 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था। रिजल्ट के बाद 959 उम्मीदवारों का SI पद के लिए अंतिम रूप से चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती में चन्द्रा समाज के प्रतिभाशाली युवाओं ने उल्लेखनीय सफलता पाई है। समाज के इन युवाओं के पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनने पर समाज के वरिष्ठजनों ने हर्ष जताया है।
सब इंस्पेक्टर चयन सूची चन्द्रा समाज के जिन युवाओं ने सफलता पाई है उनमें गुलशन चन्द्रा (कटेकोनी) 91, स्वाति चन्द्रा (पिहरीद) 95,अभिषेक चन्द्रा 118, राजीव चन्द्रा (भठोरा) 128, रूपेश चंद्रा ( किरीत ) 135, सुभाष चन्द्रा 143, कविता चन्द्रा (बरदुला) 152, चंद्रकुमार चन्द्रा (साराडोल) 196, सूची चन्द्रा (बेलादुला) 332, पुष्कर चन्द्रा ( सिंघरा ) 367, रूपेश चन्द्रा ( कांशीगढ़ ) 369, विकाश चन्द्रा 393, प्रकाश चन्द्रा (कंचनपुर),अंजना चन्द्रा (बोडसरा), रवि चंद्रा, केदार चंद्रा ( सुखदा ) और विकास चन्द्रा ( ओड़ेकेरा, जैजैपुर) आदि शामिल हैं।