Featuredकोरबाखेल

Korba : क्रिकेटर जयंत केवर्त का रेलवे में क्रिकेट कोटा से चयन, इंडियन रेलवे अंडर-23 टीम में मिली जगह

कोरबा। कोरबा जिले के बरमपुर सर्वमंगला नगर के युवा क्रिकेट खिलाड़ी जयंत केवर्त ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से इंडियन रेलवे अंडर-23 टीम में जगह बनाई है। 20 वर्षीय जयंत को रेलवे के बिलासपुर जोन में खेल कोटा के तहत नौकरी भी मिली है, जिससे उनके उज्ज्वल क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई है।

 

शुरुआत से ही क्रिकेट में था गहरा लगाव

जयंत ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कोरबा के माध्यंति क्रिकेट क्लब से की, जहां उन्होंने अंडर-14 श्रेणी से खेलना शुरू किया। उनके कोच अनिल प्रजापति ने उन्हें मार्गदर्शन दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयंत ने कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए शानदार प्रदर्शन किया और जल्द ही CSCS अंडर-19 में चयनित हुए। बीकन स्कूल कुसमुंडा से शालेय क्रिकेट में भी उन्होंने छत्तीसगढ़ की नेशनल टीम में स्थान प्राप्त किया।

रेलवे में चयन की कहानी

जयंत ने कुछ माह पहले रेलवे बिलासपुर जोन में खेल कोटा से क्रिकेट में तीन पदों पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां ऑल इंडिया से आए क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और इंडियन रेलवे की टीम में जगह बनाई। अब वे इंडिया रेलवे अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं और आगे भी अपने खेल से ऊंचाइयों को छूने की तैयारी में हैं।

कोरबा का चमकता सितारा

जयंत के पिता, संतोष केवर्त, एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत हैं। जयंत को बचपन से क्रिकेट में रुचि थी और कोरबा के माध्यंति क्रिकेट क्लब से प्रशिक्षण लेकर उन्होंने कोरबा जिले का नाम रोशन किया है। उनके कोच अनिल प्रजापति का कहना है कि जयंत की मेहनत और लगन उन्हें रणजी ट्रॉफी, आईपीएल और भारतीय टीम में भी स्थान दिला सकती है।

शुभकामनाओं के चौके.छक्कों की बौछार

जयंत के इस चयन पर माध्यंति क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह, कोच अनिल प्रजापति, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बीबी साहू, जीत सिंह सहित कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। सभी ने जयंत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कोरबा के इस युवा क्रिकेटर से आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। जयंत के चयन से कोरबा के अन्य उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी, जो स्टेट, नेशनल और CSCS स्तर पर अपना स्थान बना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button