आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट गुरुवार (31 अक्टूबर) को जारी हो गई. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज प्लेयर फिर से आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर, तीन कप्तानों की छुट्टी भी हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल और कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रीलीज कर दिया. अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी.
3 खिलाड़ियों को मिले 20 करोड़ रुपये से ज्यादा
10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें से सिर्फ 3 प्लेयर्स को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन को रिकॉर्ड 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिग्गज प्लेयर विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने निकोलस पूरन को 21-21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
43 साल के धोनी फिर दिखेंगे
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में धमाका करने के लिए तैयार हैं. 43 साल के इस दिग्गज को चेन्नई ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. धोनी अनकैप्ड प्लेयर कोटे में रिटेन हुए हैं. आईपीएल ने इस साल अपने पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया था, जिसमें यह लिखा था कि जो भारतीय खिलाड़ी 5 साल से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है वह अनकैप्ड प्लेयर की कैटेगरी में आएगा. धोनी ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. चेन्नई ने उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्याकुमार यादव को 16.35-16.15 करोड़ रुपये मिले हैं. पूर्व कप्तान और टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को टीम ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. तिलक वर्मा के लिए मुंबई को 8 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. रिटेंशन के बाद कोच महेला जयवर्धने ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि अगले सीजन में भी हार्दिक पांड्या ही टीम के कप्तान रहेंगे.
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन: 18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल: 18 करोड़ रुपये
रियान पराग: 14 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल: 14 करोड़ रुपये
शिमरॉन हेटमायर: 11 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा: 4 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस
राशिद खान: 18 करोड़ रुपये
शुभमन गिल: 16.5 करोड़ रुपये
साई सुदर्शन: 8.5 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया: 4 करोड़ रुपये
शाहरुख खान: 4 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स
रिंकू सिंह: 13 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती: 12 करोड़ रुपये
सुनील नरेन: 12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल: 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा: 4 करोड़ रुपये
रमनदीप सिंह: 4 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाएंट्स
निकोलस पूरन: 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई: 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव: 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान: 4 करोड़ रुपये
आयुष बदोनी: 4 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल: 16.5 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव: 13.25 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स: 10 करोड़ रुपये
अभिषेक पोरेल: 4 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली: 21 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार: 11 करोड़ रुपये
यश दयाल: 5 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस
जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये रुपये
पंजाब किंग्स
शशांक सिंह: 5.5 करोड़ (अनकैप्ड)
प्रभसिमरन सिंह : 4 करोड़ (अनकैप्ड)
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस: 18 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा: 14 करोड़ रुपये
नीतीश रेड्डी: 6 करोड़ रुपये
हेनरिच क्लासेन: 23 करोड़ रुपये
ट्रेविस हेड: 14 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपरकिंग्स
ऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़ रुपये
मथीशा पथिराना- 13 करोड़ रुपये
शिवम दुबे- 12 करोड़ रुपये
रवींद्र जडेजा- 18 करोड़ रुपये
महेंद्र सिंह धोनी- 4 करोड़ रुपये.