Uncategorized

Korba : सरदार पटेल नगर बारूद के ढ़ेर में.. बिना सुरक्षा उपाय के बिक रहा फटाका,आसपास रहने वालों में दहशत का माहौल…

कोरबा। दर्री क्षेत्र के सरदार पटेल नगर बारूद के ढेर पर खड़ा है। बिना सुरक्षा उपाय के धड़ल्ले से बिक रहे फटाका से आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल है।

 

बता दें कि उजाले का पर्व दीवाली के लिए दर्री के सरदार पटेल नगर में फटाका दुकान लगाया गया है। फटाका दुकान में शासन के गाइडलाइंस का बिना पालन किये फटाके की बिक्री की जा रही है। ऐसे में बारूद कभी भी ब्लास्ट हो सकता है और एक बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसकी सूचना प्रशासन के टीम एसडीएम और तहसीलदार को होने के बाद भी न तो दुकानदारों को नियमो का पालन करने को कहा गया और न ही दुकान परिसर का निरीक्षण। बिना फायर ब्रिगेड के लगे फटाका दुकानों की वजह से आसपास में रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़ दूसरे जगह शरण लिए है।

फटाका दुकानदारों की मनमानी ,प्रशासनिक अफसरों के मंशा पर फेर रहे पानी

फटाका संघ के द्वारा जिस तरीके से मनमानी करते हुए बारूद से खिलवाड़ किया जा रहा है। उससे प्रशासनिक अफसरों के मंशा पर पानी फिर रहा है। खबरीलाल की माने तो दुकान आबंटन को लेकर पूर्व में तहसीलदार ने हो हल्ला करते हुए नियम के तहत दुकान लगाने की बात कही थी, लेकिन बाद में मामले में सेटिंग होने की बात कही जा रही है।

निगम अफसरो के नियम और परमिशन पर भी उठ रहा सवाल

सरदार पटेल नगर के आस पास रिहायसी एरिया होने के बाद भी मैदान में फटाका दुकान लगाने की अनुमति पर सवाल उठ रहा है। दुकानदार दबी जुबां से कहते फिर रहे है गांधी जी के बदौलत अनुमति मिली है। तो नियम को छोड़िए दुकान में ब्यापारी आग भी लगा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button