🔶पुलिस प्रोटेक्शन के साथ, पायलेटिंग…
अब तक आपने मंत्री अफसर को सुरक्षा देने पायलेटिंग करते देखा और सुना होगा लेकिन ये पहली बार है जब कबाड़ लोड गाड़ियों को बार्डर पार कराने पायलेटिंग की हो। शहर में एक स्क्रेब कारोबारी गंदा है पर धंधा है कि पंच लाइन की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहा है और जिले के बार्डर से माल पार कराने पुलिस प्रोटेक्शन के साथ पायलेटिंग का सहारा ले रहा है।
बात कबाड़ से चल रहे जुगाड़ की है। वैसे तो आन द रिकार्ड कबाड़ के साथ सभी अवैध कारोबार पब्लिक की नजर में बंद हैं लेकिन कुछ खास लोगो को कम्प्लीमेंट देकर कारोबार को गति देने प्रोटेक्शन के साथ का पायलेटिंग की सुविधा भी दी जा रही है। सूत्रधार की माने तो दर्री क्षेत्र में कट रहे कबाड़ को बार्डर पार कराने पुलिस की एक टीम बांगो होते हुए पसान तक पायलेटिंग की और जिले की सड़कों में साये की तरह साथ रही। कबाड़ कारोबारी को बार्डर पार कराने की खुफिया रिपोर्ट के बाद महकमे में कई तरह चर्चाएं है।
सुलझे हुए सुपरकॉप कह रहे कि क्या जमाना आ गया है कबाड़ियों को भी प्रोटेक्शन देना पड़ रहा है। कारोबार को करीब से जांचने वालों का अपना अलग तर्क है वे कह रहे बॉस का आदेश और विभाग में लंबी रेस दौड़ना है तो सब करना पड़ता है। शहर के जनमानस कह रहे कि हर काम की एक लिमिट होती है। लिमिट क्रास कर अवैध कारोबारियों को प्रोटेक्शन देना मतलब अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा है। वैसे तो कोयलांचल में डीजल के साथ काला हीरा भी चमक रहा है और शहर के भीतर कबाड़ से जुगाड़ सियाराम जय जय सियाराम का राग अलाप रहा है।
🔶कुबेर और जेम ने बिगाड़ा जेब का खेल..
वन विभाग के सप्लायर कम ठेकेदारों का ऐन दीवाली में खेल बिगड़ गया है, सरकार ने अब जेम पोर्टल से खरीदी और कुबेर ऐप से भुगतान करने का आदेश जारी किया है। पूर्व में सीसीएफ कार्यालय से सेटिंग का टेंडर होता था जिसमें वही सप्लायर अलग अलग फर्म से सप्लाई करता था। अब सरकार बदली तो सिस्टम भी बदला। लिहाजा सेटिंग वाले ठेकेदार व सप्लायरों की दाल नहीं गल रही है। रही सही कसर कुबेर ने निकाल दी क्योंकि सामग्री का भुगतान अब कुबेर ऐप्प से होना है। लिहाजा अफसर और सप्लायर घूम घूम कर गाना गा रहे हैं हमारा तो कुबेर और जेम ने सारा गेम बिगाड़ दिया।
वैसे तो हर सरकार का अपना विजन और सुशासन को गति देने का रीजन होता है। पूर्वर्तीय सरकार के द्वारा सीएसआईडीसी के माध्यम से खरीदी कर चहेते ठेकेदारों को रेवड़ी बांटी थी लेकिन अब सत्तासीन सरकार ने जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी करते हुए सप्लाई में पारदर्शिता लाने का निर्णय लिया है। वन विभाग की खरीदी में यह पहला अवसर है जब जेम से सामान खरीदी और कुबेर से भुगतान हो रहा है। ऑनलाइन होने वाले इस टेण्डर को लेकर सप्लायर और अफसर बेहद परेशान हैं। वजह है बंधा बंधाया कमीशन कही 2 परसेंट कहीं 4 परसेंट..!
सूत्रधारों की माने तो फारेस्ट में अधिकांश सप्लायर आईएफएस के करीबी हैं जो प्रदेश के डिवीजन में अपने रीजन के लिए काम करते है। शेष काम को नेता और जिले के कुछ अभिनेता आपस मे बांटते थे। अब जब जेम से ऑनलाइन समान खरीदी का आदेश हुआ है तो सेटिंगबाजो की जेब का बाजा बज गया है। जो अपनी ही सरकार की पॉलिसी पर रोना रोते हुए कहते फिर रहे हैं इससे अच्छा तो कांग्रेस का शासन था.. पांच बरस आनंद के थे।
🔶 दो नावों पर शान की सवारी, चांदी काट रहे उड़नदस्ता प्रभारी…
हमें बचपन से सिखाया जाता है कि दो नावों की सवारी करने वाला अक्सर डूब जाता है। लेकिन, परिवहन विभाग के अफसर दो नावों की सवारी को शान की सवारी समझ रहे हैं। हां ये बात अलग है उनकी सवारी शहर के कॉमनमैन पर भारी पड़ रही है और उड़नदस्ता प्रभारी चांदी काट रहे है। तभी तो राख और कोयला लोड गाड़ियां ओवर लोड बेखौफ सड़क पर दौड़ रही है।
कहा तो यह भी जा है कि साहेब का पोस्टिंग वाले जिले पर फोकस ज्यादा रहता है और उधारी यानी प्रभारी जिले पर कभी कभार एहसान कर देते हैं। बिना अफसर के चल रहे दफ्तर में काम कराने वाले एजेंटों का दबदबा बढ़ता जा रहा है और अव्यवस्था होगी तो स्वाभाविक रूप से साहेब के मान पर बात आएगी।
स्वतंत्र प्रभार वाले डीटीओ की पोस्टिंग न होने से उड़नदस्ता टीम की चांदी हो गई है। सूत्रों की माने तो जिले के ट्रांसपोर्टरों से बाकायदा उड़नदस्ता प्रभारी के सहयोगी मंथली प्रोटक्शन मनी वसूल रहे हैं जो 20 पेटी के आसपास है। आद्योगिक नगरी कोरबा की एक्स्ट्रा कमाई ने साहेब को एक टिकट पर दो पिक्चर देखने पर मजबूर कर रखा है।
🔶शिक्षा विभाग की नजर स्थानांतरण पर, नेता जी कह रहे मगर…