कोरबा। नगर निगम के अफसर बेखबर है और सड़क किनारे लोग दिन दहाड़े कब्जा कर घर बना रहे है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो के हौसले बुलंद है।
बता संजय नगर की है। टावर के समीप सड़क किनारे टीना का सेड बनाकर कब्जा किया जा रहा है। जिससे आगे चलकर दुकान और मकान के स्वरूप में तब्दील किया जा सके। खबरीलाल की माने तो जिस स्थल पर टीना का सेड लगाकर कब्जा किया जा रहा है। वह सरकारी जमीन है और रहवासी वहां से गली में आना जाना कड़ते है। बाउजूद इसके सेड लगाया जा रहा है।
दुबई रोड में भी हो रहा कब्जा
सुनालिया पुल दुबई रोड में ठीक यात्री प्रतिक्षालय के बगल की बेशकीमती जमीन पर भी कब्जा कर एक दुकान बनाया जा रहा है। सूत्र बताते ह इरिगेशन की जमीन को शहर के एक सेठ ने नम्बर सेट कर निजी बनाने स्क्रिप्ट लिखा है। अगल बगल में सरकारी जमीन है तो बीच की निजी कैसे हो सकता है। मतलब साफ है सिक्के की खनक से निगम के अफसर कार्रवाई करने से बच रहे है।