कहा जाता है कि जन्म के समय से ही व्यक्ति का भाग्य तय हो जाता है। ज्योतिष कहता है कि जन्म की तारीख के अनुसार उस समय को ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव व्यक्ति के भाग्य पर पड़ता है। इसी के आधार पर उसके भाग्य के बारे में जानकारी दी जाती है। ज्योतिष में माह की कुछ तारीखों पर जन्में को लोगों को धन और भौतिक सुख-सुविधाओं के मामले में बहुत भाग्य शाली माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि किन तारीखों पर जन्में लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं भरा रहता है ।
ज्योतिष के अनुसार माह की 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार इन तारीखों को जन्में लोगों का मूलांक 6 होता है। मूलांक 6 को शुक्र ग्रह से संबंधित माना जाता है और ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, काम वासना, भौतिक सुख-सुविधाओं, भोग विलासिता, सौन्दर्य, संपन्नता और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। ये लोग देखने में सुंदर और आकर्षक होते हैं। जानते हैं कि कैसी रहती है इनकी आर्थिक और लव लाइफ।
मूलांक 6 वाले लोगों को सुंदर चीजों से बहुत लगाव होता है। ये लोग अच्छे कपड़े पहनने और बन-संवरकर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। आकर्षक होने के कारण इनमें दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के गुण बाखूबी होता है। अपने जीवन में इन लोगों को खूब भौतिक सुखों का आनंद प्राप्त होता है। ये लोग शांति प्रिय और हंसमुख स्वभाव के होते हैं।
यदि बात कि जाए इन मूलांक 6 के करियर और शिक्षा की तो ये लोग उत्तम शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनकी झुकाव ज्यादातर संगीत एवं चित्रकला आदि के क्षेत्र में होता है। इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है लेकिन ये लोग खर्चीले स्वाभाव के होते हैं जिस तरह से ये खूब धन कमाते हैं, उसी प्रकार से ये जरूरत से अधिक धन खर्च भी करते हैं। लेकिन कई बार धन संपत्ति के मामलों में इन्हें कोर्ट कचहरी का सामना भी करना पड़ता है।
मूलांक 6 वालों का पारिवारिक जीवन
यदि बात की जाए इनके पारिवारीक जीवन की तो परिवार से इनके संबंध बहुत मधुर नहीं रहते हैं लेकिन ये लोग मित्रता करने में बहुत तेज होते हैं साथ ही दोस्तों के लिए ये कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। ये लोग बाहरी सुंदरता को ज्यादा तरजीह देते हैं इसलिए ये सुंदर और आकर्षक लोगों के देखकर उनकी ओर जल्दी आकर्षित होते हैं और प्रेम में पड़ जाते हैं। इसी कारण इनके प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाते हैं। वहीं इनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।