Featuredक्राइमदेश

भैंस चोरी की रिपोर्ट लिखने थाने पहुंचा किसान, दारोगा जी बोले.जानवर का आधार कार्ड लेकर आओ, फिर..

 UP News: A farmer reached police station to report buffalo theft, inspector said. Bring animal Aadhaar card

हरदोई। UP News: यूपी के हरदोई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने भैंस की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा था लेकिन पुलिस वालों ने भैंस का आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया।

मामला हरदोई के टिड़ियावां थाने से सामने आया है। किसान का आरोप है कि अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस चौकी वालों ने शिकायत लिखने से मना कर दिया। जिसके बाद वो नजदीकी थाने पहुंचा। जहां पुलिस वाले उससे भैंस का आधार कार्ड मांगने लगे।

परेशान जब किसान ने कहा कि उसके पास भैंस का आधार कार्ड नहीं है तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद किसान अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा।

एसपी ने किसान की शिकायत सुनी तो पुलिस से जवाब मांगा। पुलिस वालों ने इन आरोपों को निराधार बताया। बोले- किसान उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि भैंस चोरी होने की रिपोर्ट भी अलग से दर्ज कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button