कोरबा। दर्री फटाका फुटकर ब्यापारियों के बीच बवाल मच गया है। फटाका संघ के की शिकायत पर तहसीलदार ने कहा कि दुकान आबंटन में पूरी पारदर्शिता हो, नही तो कार्रवाई की जायेगी।
बता दें कि खुशियों का त्यौहार दीपावली के लिए जिले के अलग – अलग जगहों पर फुटकर फटाका दुकान लगाया जाता है। जिससे किसी तरह की लोगो को परेशानी न हो। दर्री सरदार पटेल नगर के समीप लगने वाले फटाका दुकान को लेकर ब्यापारियों के बीच आपसी तनातनी शुरू हो गई है। विवाद को देखते हुए दर्री तहसीलदार ने कहा है दुकान आबंटन मेरे उपस्थिति में हो नही तो कार्रवाई की जायेगी।
बताते चले कि चार दिन के इस कारोबार में नेतानुमा ब्यापारी चांदी काटते है। इसके अलावा संघ के पदाधिकारी दुकानदारों के साथ चीटिंग करते हुए सामने की दुकान खुद रख लेते है और नए दुकानदारों को कोने की दुकान थमा देते है। इसे लेकर हमेशा संघ और दुकानदार के बीच तलवार खिंचती रहती है।
इस संबंध में दर्री फटाका संघ के अध्यक्ष मनीष साहू का कहना है तहदीलदार संघ के बीच मे जबरदस्ती कूद रहे है। आज तक आपसी सहमति से दुकानों का आबंटन होते रहा है। जिसमे पूरी पारदर्शिता के साथ दुकानदार भाई दुकान चलाते है। ये पहली बार है जब तहसीलदार साहब कह रहे कि मेरे सामने दुकान आबंटन किया जाए।