Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 नवंबर को मतदान
नई दिल्ली/रांची। Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। इसके साथ ही इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो रहा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर निर्धारित है, जबकि पर्चों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी। 1 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
Jharkhand Assembly Elections: दूसरे चरण में जिन सीटों पर आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है, उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी की सीटें शामिल हैं।