CG News : दुर्ग। दुर्ग जिले के उतई ग्राम कोडिया निवासी आर्मी जवान उमेश साहू की लेह-लद्दाख में ऑन ड्यूटी शहादत की खबर से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। 10 साल से सेना में सेवाएँ दे रहे हवलदार उमेश साहू की ड्यूटी ऊंचाई पर थी, जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। जवान के परिवार को करवा चौथ के दिन उनके निधन की सूचना मिली। उनकी पत्नी, जो इस दिन अपने पति के चेहरे को देखने की आस में थी, को अचानक यह दुखद समाचार मिला, जिससे परिवार में मातम छा गया है।
शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव शरीर आज 20 अक्टूबर की देर शाम 8 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेगा। इस संबंध में आर्मी अधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को सूचित किया है। रायपुर विमानतल से उनके पार्थिव शरीर को उतई थाना क्षेत्र के गृहग्राम कोडिया भेजा जाएगा। 21 अक्टूबर की सुबह गांव के मुक्तिधाम में शहीद जवान को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उमेश साहू की शहादत की खबर से कोडिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।