Featuredदेशपुलिससामाजिक

VDO पुलिस ने रात भर की टमाटर की पहरेदारी, नजारा देखकर दंग रह गए लोग

 

टमाटर को लूट न ले इसके डर से पुलिसकर्मी रात भर टमाटर की पहरेदारी करते रहे।

झांसी। आपने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को अक्सर अफसरों, मंत्रियों और बैंक के बाहर पहरेदारी करते हुए तो बहुत बार देखा होगा। लेकिन यूपी से जो नजारा सामने आया है उसने देखकर हर कोई दंग रह गया। ये नजारा था यूपी के झांसी जिले का है। जहां 18 टन टमाटर ले जा रहा एक ट्रक अचानक से पलट गया था। बीच हाईवे पर ट्रक पलटने से टमाटर सड़क पर पूरी तरह से बिखर गया और टमाटर से सड़क पूरी तरह से पट गया। इसकी खबर जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और ट्रक के ईद-गिर्द घेराबंदी कर दी। टमाटर को लूट न ले इसके डर से पुलिसकर्मी रात भर टमाटर की पहरेदारी करते रहे।

UP News : बता दें कि 18 टन टमाटर लादकर एक ट्रक बेंगलुरू से आया था। ट्रक को दिल्ली जाना था। ट्रक अजुर्न नाम का ड्राइवर चला रहा था। बताते हैं कि गुरुवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास ट्रक झांसी-कानपुर हाईवे पर पहुंचा तभी अचानक से बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उस पर लदा टमाटर सड़क पर पूरी तरह से बिखर गया। टमाटर के गिरते ही सड़क पूरी तरह से लाल हो गई।

सड़क पर टमाटर बिखरने की जानकारी जब क्षेत्रीय लोगों को लगी तो वह भी मौके की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन उससे पहले सीपरी बाजार की पुलिस पहुंच गई और सड़क पर पड़े टमाटर की घेराबंदी कर दी। टमाटर की लूट-खसोट न हो इसके लिए पुलिस रात भर वहीं डटी रही। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए आश्चर्यजनक रही, बल्कि पुलिसकर्मियों का टमाटर की सुरक्षा में डटे रहना भी चर्चा का विषय बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button