अंबिकापुर। CG News: गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश के दिन कार्मेल स्कूल में दो सौ बच्चों को बुलाकर कथित धर्म सभा किए जाने के मामले में कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए नोटिस का कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा कर दी है।
CG News: जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से होने वाले स्कूल संचालक की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई के साथ कलेक्टर ने केंद्रीय बोर्ड को भी मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की है। बता दें, नगर के कार्मेल मिशनरी स्कूल में गांधी जयंती के अवकाश के दिन दो सौ बच्चों को स्कूल में बुलाकर कैथोलिक बाल धर्म सभा में अन्य धर्म के बच्चों को शामिल करने का आरोप लगाकर शहर के अभिभावक स्कूल में पहुंच हंगामा करने लगे थे। अभिभावकों की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस टीम को भी मौके पर भेजा।
CG News: अपने ही जवाब में घिरा कार्मेल स्कूल प्रबंधन
प्रशासन ने कार्मेल स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।अपने जवाब में स्कूल प्रबंधन ने किसी तरह के धर्म सभा से इन्कार भी किया था और यह भी उल्लेखित किया था कि स्कूल में कैथोलिक बाल धर्म सभा का आयोजन था जिसमें किसी अन्य समुदाय के बच्चों को नहीं बुलाया गया था। कार्मेल स्कूल प्रबंधन अपने ही जवाब में फंसता नजर आया, क्योंकि नियमानुसार किसी भी स्कूल में, किसी भी तरह के धर्म सभा का आयोजन नहीं हो सकता।